Advertisements
Kashipur news: अब चमचमाती सड़कों पर दौड़ेंगे वाहन
सुहेल अब्बास /अज़हर मलिक
Kashipur : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में जल्द चमचमाती हुई सड़कों पर वाहन दौड़ते हुए नज़र आएंगे यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि काशीपुर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है।
यूं तो काशीपुर की आवाम और क्षेत्र से गुज़रने वालेे पर्यटक लंबे समय से सड़कों की दुर्दशा को लेकर पीड़ित रहे हैं क्षेत्र की सड़कों की दशा किसी से ढकी छुपी नहीं रही लेकिन लोक निर्माण विभाग अब धामी सरकार के सपनों को सकार बनाने में जुट गया है।
हमारी टीम द्वारा जब विभागीय अधिशासी अभियंता अरुण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया क्षेत्र की अधिकतर सड़कों को बेहतर बनाने के लिए काम लगातार जारी है इसके साथ ही यहां से गुज़रने वाले पर्यटक को और क्षेत्रीय लोगों को किसी परेशानी से दो-चार ना होना पड़े इसके लिए शासन को कई प्रस्ताव भेजे गए हैं जिनके आने पर काशीपुर की सड़कें लोगों को चमचमाती हुई नज़र आयेंगी।
Advertisements