Kashipur news : सोशल मीडिया पर परोसी जा रही है अश्लीलता

Advertisements

Kashipur news : सोशल मीडिया पर परोसी जा रही है अश्लीलता

सुहेल अब्बास

Kashipur : भारत की संस्कृति की मिसाल सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में दी जाती है इस हिंदुस्तान को देशभक्तों ने अपने ख़ून से सींचा और अंग्रेज़ों से हिंदुस्तान को आज़ाद कराया मगर अफ़सोस हिंदुस्तान अंग्रेज़ों से तो आज़ाद हो गया मगर अपने ही नफ़्स (आत्मा) का ग़ुलाम होता जा रहा है। पैसे कमाने की धुन में कुछ लोगों ने अपने ज़मीर की आवाज़ को सुनना ही बंद कर दिया है वो भूल गए हैं की भारत की संस्कृति हमें क्या सिखाती है हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया की जहां फेक अकाउंट बनाकर लोग रिश्तों को पामाल कर अश्लील वीडियो परोस रहे हैंं

Advertisements

 

 

 

जिसे लोग दिलचस्पी से देखते भी हैं और शेयर भी करते हैं लेकिन इसका ग़लत असर उन मासूम बच्चों पर पड़ रहा है जिनमें सही गलत सोचने समझने की सलाहियत ही नहीं हैं। जानकारों का कहना है की वर्तमान में किशोरों का आकर्षण जो सोशल मीडिया की तरफ़ है वो ज़रूरत से ज़्यादा हो गया है बच्चा जब सोशल मीडिया पर एक्टिव होता है तब उसके सामने कुछ ऐसा मेटेरियल कुछ ऐसी वीडियो आती हैं जिसे देख कर बच्चा समझ नहीं पाता की सही क्या है और गलत क्या है ।

 

 

 

वही इंदु मान का कहना है की में 35 वर्षों से अध्यापक से जुड़ी हुई हूं बच्चों के काफ़ी नज़दीक रही हूं मेरा मानना है की बच्चों ज़िंदगी में एक एहम किरदार मां बाप को भी पेश करना होता है उन्हें चाहिए की वो नज़र रखें की हमारा बच्चा क्या कर रहा है कहीं वो गलत दिशा में तो नहीं जा रहा है पढ़ाई के बहाने से कहीं वो कुछ और तो नहीं देख रहा है इसका अभिभावकों को ख़ास तौर पर ध्यान रखना चाहिए की अपने बच्चों की निगरानी करें और हमें बच्चों को समझाना चाहिए की सही क्या है।

 

 

और ग़लत क्या है उन्होंने कहा की पूरी सोशल मीडिया अश्लील वीडियो से भरी हुई है शायद लोग चाहते हैं की ये सब ऐसे ही चलता रहे क्यूंकि बहुत से लोगों का कहना होता है की देश तरक्की कर रहा है इसे देश की तरक्की नहीं कहते,हमें अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा ।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *