Kashipur news : कांग्रेसियों का जनसंपर्क अभियान आगामी चुनाव की तैयारी
अज़हर मलिक
Kashipur news : आगामी चुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने लड़कियां तैयार करनी शुरू कर दी है और जमीनी स्तर पर लोगों से मुलाकातों का दौर भी शुरू कर दिया है आपको बता दें कि निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अपनी कमर कस ली है और चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए डोर टू डोर लोगों से मिलना शुरू कर दिया है उसी क्रम में आज काशीपुर में भी कांग्रेसियों ने नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया और इसी अभियान के तहत पूर्व अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारत पराशर जी के निवास स्थान पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की वार्ड नंबर 40 कचनार गाजी मैं बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड के गठन को लेकर चर्चा की गई।
जिसमें राजेंद्र सिंह लाडी, गुरदीप सिंह, हरप्रीत, तरुण नारंग, जाहिर हुसैन, जाकिर हुसैन, मुकेश कुमार, विकास कुमार, आसिफ अली, राजीव यादव, कलीम सैफी, कदीर खान, मोहम्मद वसीम, नौशाद, आजम, उस्मान, साकिर, हाजी नफीस, इसरार, हरजिंदर सिंह, विपिन कुमार सक्सेना, विभोर पगिया आदि।