Kashipur news : 26 जनवरी को शनिदेव का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा
अज़हर मलिक
काशीपुर श्री शनिधाम नागनाथ मंदिर में कटोरताल स्थित 26 जनवरी को बंसत पंचमी के दिन श्री शनिदेव जी का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके साथ ही पंच दिवसीय रुद्रचंडी यज्ञ का शुभारंभ तंत्रेंक्त़ विधि द्वारा होगा। जो 30 जनवरी दिन सोमवार तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए नागनाथ मंदिर अध्यक्ष योगी अमरनाथ प्रशांत शास्त्री ने बताया कि उक्त़ तिथि को रूद्राभिषेक महायज्ञ पूर्णाहुति एंव भंडारा प्रसाद वितरण के साथ अनुष्ठान का समापन होगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में आने के लिए आवाहन किया।