Kashipur news : SI नवीन बुधानी, SI सुरेंद्र सिंह को पुलिस महानिरीक्षक ने किया सम्मानित
अज़हर मलिक
Kashipur : अपने फर्ज को वफादारी और ईमानदारी से निभाने वाले जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात पुलिस के दो बहादुर जवानों को SI सुरेंद्र सिंह और SI नवीन बुधानी को गोष्ठी में सम्मानित किया गया है आपको बता देगी जनपद नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र में अपराध गोष्ठी आयोजन किया गया।
जिसमें प्रभारी कटोराताल चौकी SI नवीन बुधानी और काशीपुर कुंडेश्वरी चौकी के प्रभारी SI सुरेंद्र सिंह को बेहतरीन पुलिसिंग के लिये पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे निर्देशों पर हल्द्वानी में आयोजन अपराध गोष्ठी में डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने सम्मानित किया दोनों थाना प्रभारी को कोई सम्मान क्षेत्र में लूट हत्या चोरी स्नैचिंग और नशे के गोरखधंधे जैसे गंभीर अपराधों पर लगाम लगाने व गठित हुए अपराधों पर अनावरण करने पर दिया गया।