Kashipur news : बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई
अज़हर मलिक
काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। एसोसिएशन के सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पण कर जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ एसो. के अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप कुमार चौहान द्वारा सुभाष चंद्र बोस की चित्र पर दीप जलाकर किया गया।
जयंती समारोह में बोलते हुए संजय चौधरी ने कहा सुभाष चंद्र बोस के बलिदान को देश का युवा हमेशा प्रेरणा के रूप में लेगा तथा उनके स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिए दिए गए त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखेगा। संचालन करते हुए सचिव प्रदीप चौहान ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 1897 ईसवी में हुआ था और उन्होंने अपने आप को भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में पूर्णतया समर्पित कर दिया था। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आज महसूस होता है।
कि भारतवर्ष में उन वीरों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है जिन्होंने वास्तविकता देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। वरिष्ठ अधिवक्त़ा एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य उमेश जोशी ने कहा कि जलियांवाला बाग कांड से सुभाष चंद्र बोस बहुत दुखी थे और उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ बीड़ा उठाया कि इन्हें भारतवर्ष से बाहर कर भारतवर्ष को आजाद कराना है। इस मौके पर मिष्ठान का भी वितरण किया गया।
यहां कैलाश बिष्ट, ताजबर अब्बास, अवधेश चौबे, प्रमोद चौहान, अनिल शेहरावत, सनत पैगिया, रामकुंवर चौहान, अनूप झा, वीरेंद्र चौहान, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, भास्कर त्यागी, सुनीता सिन्हा, सोनल सिंघल आदि अधिवक्त़ा उपस्थित रहे। वही जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में सतेंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग स्थित जगदीश प्रेरणा भवन के हॉल में समिति के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भारत की आजादी में सुभाष चंद्र बोस का योगदानष् विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्त़ा शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों व त्याग मई जीवन पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओें ने भी उनके आदर्शों व उनके बताए हुए प्रेरणादायक रास्ते पर चलकर भारत को शीघ्र विश्वगुरु बनाने के सफर में अपना योगदान देने की बात कही। इस मौके पर शैलेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा भास्कर त्यागी, राम शर्मा, कर्तव्य मिश्रा, आसिफ अली, जहांगीर आलमए अमरतपाल, रहीस अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।