Kashipur news : काशीपुर शहर को इतना खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया
अज़हर मलिक
Safai Abhiyan : जब शहर की सफाई के नाम पर लाखों का बजट तैयार होता और सड़कों पर दर्जनों की संख्या में साफ सफाई करने की गाड़ियां हो और डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां घूमती हो तो ऐसे शहर की तस्वीर कैसी होनी चाहिए, यह तो बस आप कल्पना ही करिए
क्योंकि जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं उन तस्वीरों को देखकर आप बस यही कहोगे कि काशीपुर शहर को इतना खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया काशीपुर नगर निगम क्षेत्र की तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां करती हुई दिखा दे रही है और इन तस्वीरों को देखकर आप बस यही कहोगे शुक्रिया काशीपुर नगर निगम शुक्रिया काशीपुर मेयर शुक्रिया अपने दफ्तरों में बैठे अधिकारी,
और इन सब का शुक्रिया अदा इसलिए भी करना चाहिए क्योंकि इनके कंधों पर शहर को साफ सुथरा बनाने की जिम्मेदारी है, बरसात का मौसम है और बरसातों में कितने कीड़े और कितनी बीमारियां आती हैं, यह सब तो आप अच्छे से जानते हैं और बरसात का समय है तो इन कूड़ा घरों के पास से गुजरना भी किसी जोखिम से कम नहीं बरसात के समय यहां से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। बरसात का समय है तो ऐसे में सड़के कितनी साफ सुथरी होनी चाहिए थी और काशीपुर की सड़के कितनी चमचमाती हुई दिखाई देती हैं, हम आपको अपनी तस्वीरों में दिखाते है।
कटोराताल चौकी क्षेत्र के पास की ये तस्वीर

अब यह दूसरी तस्वीर काशीपुर सरकारी अस्पताल के पीछे सीतापुर आंखों के अस्पताल के पास की है।

और यह तीसरी तस्वीर काशीपुर के विजयनगर नई बस्ती वार्ड नंबर 36 की हैं।

चौथी तस्वीर कटोराताल रोड की है।

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/Varanasi-130151-140