Kashipur news : पांच अवेध असलहों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ़्तार
अज़हर मलिक
Kashipur : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधियों में बैठाए गए ख़ोफ़ के बाद यूपी के अपराधी अब उत्तराखंड में पैर पसारने लगे हैं लेकिन जनपद उधम सिंह नगर पुलिस वारदातों का एक के बाद एक ख़ुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी हुई है।
आज जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार करने में सफ़लता हासिल की है जो बिलासपुर से पांच देसी तमंचों को ख़रीदकर मुंबई सप्लाई को जा रहे थे।
मामले को मीडिया के सामने रखते हुए कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि थाना कापरखेरना नवी मुंबई का असलम अपने दो साथियों जिसमें फै़ज़ान और फईम निवासी थाना अफ़ज़लगड़ ज़िला बिजनौर के साथ काशीपुर के ढेला पुल पर बस का इंतज़ार करते हुए गिरफ़्तार किए गए हैं।
जिनके पास से पांच देसी तमंचों व पांच ज़िंदा कारतूसों को बरामद किया गया है अपराधियों ने बताया कि वह बिलासपुर के एक अनजान सरदार से हथियार ख़रीदकर मुंबई सप्लाई को जाने की फिराक में थे जिससे मोटा मुनाफ़ा कमाया जा सके। फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार अपराधियों के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में और उनके गेंग के सदस्यों को जानने में जुटी है।