Kashipur news : आगामी बजट को लेकर व्यापारी और आम जनता को सरकार से उम्मीदें
अज़हर मलिक / सुहेल अब्बास
आगामी पास होने जा रहे बजट को लेकर व्यापारी और आम जनता ने सरकार से उम्मीद लगा रखी है आपको बता दें की आगामी बजट 2023-2024 पेश होने जा रहा है जिसको लेकर व्यापारियों को एक उम्मीद की किरण नज़र आ रही है व्यापारियों का कहना है पिछले दो तीन साल जो कोरोना काल में निकले हैं उसमें हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था डामाडोल हो गई है व्यापारियों और आम जनता का ये मानना है की इस बार मोदी सरकार बजट के रूप में सबको राहत देने का प्रयास करेगी, छोटे व्यापारी की अगर बात की जाए तो उनका ये कहना है की जो छोटा व्यापारी है वो कहीं ना कहीं परेशान है क्यूंकि टैक्स काफ़ी ज़्यादा है और मार्जन कम है लेकिन इस बार हमें भाजपा सरकार से उम्मीद है की भाजपा सरकार हमारे हक़ में बजट पास करेगी
तो वहीं कांग्रेस युवा नेता अब्दुल कादिर व कांग्रेस नेत्री इंदु मान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की जिस तरीके से महंगाई आसमान छू रही है और आम जनमानस को इसका सामना करना पड़ रहा है दो वक्त की रोटी खाना दुशवार हो गया है उन्होंने बीजेपी का नारा याद दिलाकर की महंगाई डायन मार जात है और भाजपा पर तंज़ करते हुए कहा की आज के वक्त में महंगाई डायन नहीं महंगाई बीजेपी की महबूबा बन गई है।
और बीजेपी इस महबूबा से और महबूबा बीजेपी से खुश नज़र आ रही है कोंग्रेस नेत्री इंदु मान की अगर बात की जाए तो उन्होंने बीजेपी पर तीखा वार करते हुए कहा की इस सरकार से उम्मीद करना बेकार है क्यूंकि बीजेपी सरकार 2014 में महंगाई का मुद्दा उठाकर ही सत्ता में आई थी और स्मीरिति ईरानी पर तंज़ कसते हुए कहा ही उन्होंने देहरादून में सिलेंडर लुड़का लुढ़का कर प्रदर्शन किया था जबकि उस वक्त सिलेंडर 400 रुपए का आता था जबकि आज गरीब का चूला जलना मुश्किल हो गया है।
क्योंकि आज सिलेंडर 1150 का पड़ रहा है और पहाड़ तक जाते जाते सिलेंडर की कीमत 1500 हो जाती है मुझे इस सरकार से उम्मीद तो नहीं है लेकिन फिर भी में आशा करती हूं की इस बार जो बजट बीजेपी पेश करने जा रही है उससे आम जनमानस हो छोटे व्यापारी हों फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी हो उन्हें फायदा पहुंचना चाहिए।