Kashipur news : दबंगों की दबंगई लाठी-डडों से पीट-पीटकर ट्रांसपोर्टर घायल
अज़हर मलिक
काशीपुर : स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने ट्रांसपोर्टर को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। मारपीट की घटना ट्रांसपोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ट्रांसपोर्टर की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत छह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम बसई निवासी लक्की कुमार पुत्र स्व. रामगोपाल ने कुंडा थाने में दी तहरीर में कहा कि उसका ट्रांसपोर्ट हरियावाला चौक में है।
30 जनवरी को ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले ग्राम बसई निवासी बंटी सिंह की गाड़ी को लेकर जसपुर निवासी राज काल्हो से बात हुई। कुछ समय बाद हैप्पी काहलो का बंटी पर फोन आया और बोला कि तू मेरे चाचा को क्यों फोन कर रहा है और फोन पर गाली गलौच करने लगा।
कुछ समय बाद हैप्पी काल्हो स्कार्पियों में पांच अन्य साथियों के आया और गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाने के लिये पड़ोस में कार्तिक के घर भागा तो आरोपी भी पीछे से कार्तिक के घर में आ गये और लाठी.डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना में वह गंभीर घायल हो गया। कार्तिक की मां के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।