Kashipur news : स्पा सेंटर की आड़ में चलाता था गंदा धंधा पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर देह व्यापार कराने में युवती से स्पा सेंटर के आरोपी संचालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की
न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। नौ दिसंबर 2021 को असम निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि उसकी रिश्ते की भाभी सपना विश्वकर्मा पत्नी इशाक उर्फ डेविड निवासी 662 नीर विहार मदनपुर दबास उत्तरी दिल्ली ने उसे काम दिलाने के नाम पर दिल्ली बुलाया। बाद में उसे काशीपुर लाया जहां उसे स्पा सेंटर में काम के लिए रऽा। यहां आने पर स्पा सेंटर में सपना और स्पा सेंटर के स्वामी ने देह व्यापार एवं अन्य अनैतिक कार्यों के लिए
उस पर दबाव बनाने लगे। जब उसने मना किया तो सपना के पति डेविड ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर मारपीट की। पुलिस ने मामले में पांच अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। साथ ही सपना और उसके पति इशाक को गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया। था। शुक्रवार को एसआई धीरेंद्र परिहार ने स्टेडियम तिराहा से आरोपी स्पा संचालक गगन कुमार पुत्र देशराज को भी गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया है।