Kashipur News : स्टोन क्रेशर पर खेला जा रहा था। अवैध खनन का खेल, अब चला कानूनी हंटर

Advertisements

Kashipur News : स्टोन क्रेशर पर खेला जा रहा था। अवैध खनन का खेल, अब चला कानूनी हंटर

अज़हर मलिक 

प्रदेश में अवैध खनन का खेल जमकर खेला जा रहा था रात के अंधेरे में खनन माफिया अपने काले कारनामों को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे थे जिसको नकेल कसने के लिए प्रशासन ने भी अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं तो वही जनपद उधम सिंह नगर और जनपद नैनीताल में भी प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली है।

Advertisements

 

 

 

अवैध खनन,भंडारण और परिवहन से संबंधित शिकायतों को मिलने पर शासन के निर्देशों के अनुपालन में निदेशक भूतत्व एव खनिकर्म विभाग देहरादून के अगुवाई में गठित प्रवर्तन दल ने 24 स्टोन क्रेशर ऊपर निरीक्षण किया

जिसमें से 18 को सीज़ किया गया।

 

 

एस एल पैट्रिक, निदेशक राजपाल लेघा, अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म विभाग देहरादून की संयुक्त अगुवाई में जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर और काशीपुर तहसील क्षेत्र में 16 जनपद नैनीताल के रामनगर तहसील के 02 स्टोन क्रशर जिसमें सीसीटीवी कैमरों व मौके स्थल की जांच करने पर पाया गया कि इन प्लांटों के द्वारा रात्रि एवम् दिन में अवैध रूप से उप खनिज का ख़रीद का खेल खेला जा रहा था

 

 

 

निरीक्षण जांच के दौरान संबंधित प्लांटों की उपरोक्त कमियों को देखते हुए उक्त अट्ठारह स्टोन क्रेशरों को सीज कर उनके ई रवनना पोर्टल को तत्काल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। ताकि उप खनिजों का क्रय विक्रय न हो सके ।

 

मौके पर खनन विभाग द्वारा इन सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश की गई।

 

1 : मॉडर्न स्टोन क्रशर

2 : गोविंद स्टोन क्रशर

3 : कोसी मिनरल्स

4 :अमृत

5 : गणपति स्टोन क्रेशर

6 : जय स्टेशन क्रेशर

7 : मां शारदा स्टोन क्रेशर

8 : हिमालयन बिल्ड स्टोन

9 : सिंह मिनरल्स पार्ट २

10 : मुरली वाला स्टोन क्रेशर

11 : पोरेवाल स्टोन क्रेशर

12 : राजलक्ष्मी स्टोन क्रेशर

13 : गुरुकृपा स्टोन क्रेशर

14 :हरिहर पार्ट २

15 : जोगीपुरा स्टोन क्रेशर

16 :पालग्रिड स्टोन क्रेशर

17 : मुरली वाला स्टोन क्रेशर

18 : ढिल्लन स्टोन क्रेशर

 

 

इसके अतिरिक्त 6 अन्य काशी विश्वनाथ,महाराजा स्टोन क्रेशर, नेशनल स्टोन क्रेशर, तराई स्टोन क्रेशर, बी बी एस बी,आनंद स्टोन क्रेशर की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त 8 वाहनों का अवैध खनन परिवहन करने के लिए सीज किया गया।

https://youtu.be/JCUDvszBZCE

 

 

 

खनन विभाग के प्रवर्तन दल के स्तर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के औचक निरीक्षण व जांच दल में विभाग के जिला खान अधिकारी ऐश्ववरी साह , माइन इंस्पेक्टर देहरादून सुष्मिता पंत , नवीन सिंह , जिगाशा बिष्ट , काजिम रजा, मयंक आर्य ,अनिल मुयाल, राहुल रावत श्खनिज मोहररिर जय प्रकाश,श्विक्रम रौतेला, सर्वेयर विनोद लाल सबीना नाज़ सहित खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म इकाई राजपाल लेघा द्वारा अवगत कराया गया था कि जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल मे विगत 3 दिनों मे कुल 18 स्टोन क्रशर प्लांटो को अवैध खनन से संबंधित अनियमितता मिलने पर सीज़ किया गया है। तथा 08 वाहनो को सीज किया गया है जिस पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाने की कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *