Kashipur news : तमंचे व एक जिंदा कारतसू के साथ युवक गिरफ्तार
अज़हर मलिक
काशीपुर कुंडा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुराना ढेला पुल मंडी चौकी के पास ग्राम नूरपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद निवासी निखिल कुमार उर्फ विक्की पुत्र ज्ञान सिंह को 315 बोर के तमंचे व एक जिंदा कारतसू के साथ गिरफ्तार कर उसका आर्म्स एक्ट में चालान किया है। पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र कुमार, कां. नरेश चौहान व गिरीश पाटनी शामिल रहे।