एक्शन में काशीपुर पुलिस, दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
अज़हर मलिक
उधमसिंह नगर में पुलिस ने आरोपियों पर लगाम कसने के लिए एक्शन प्लान बना लिया है। काशीपुर में लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों के बीच अब पुलिस भी आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। बीते दिनों कई लोगों के घर हुई चोरी का एएसपी अभय प्रताप सिंह ने खुलासा किया है। अभय प्रताप का कहना है की पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें की काशीपुर क्षेत्र में बीते दिनों जीआरपी प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह निवासी प्रकाश रेजिडेंसी, यशवंत राणा रेलवे कॉलोनी, तथा सुभान निवासी आवास विकास के घर से अज्ञात चोरों ने कीमती आभूषण वा नकदी चुरा ली थी जिसकी सूचना तीनों पीड़ितों ने पुलिस में दर्ज कराई थी। उधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनकी तलाशी ली। पुलिस को संदिग्दों के पास से एक काला बैग मिला जिसमें चोरी किया गया आभूषण व 1,55000 रुपए की नकदी बरामद की। जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम आसिफ निवासी ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश व दूसरे ने अपना नाम बासरु उर्फ बासरुद्दीन निवासी ठाकुरद्वारा बताया। वहीं आज कोतवाली परिसर में एएसपी अभय प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा किया। अभय प्रताप का कहना है कि क्षेत्र में जो चोरियां हुई है जैसे जी आर पी की चोरी थी इसी तरीके से रेलवे कॉलोनी की चोरी थी, प्रकाश रेजीडेंसी की चोरी उसके बाद आवास विकास की चोरी । इस मामले में घटना से संबंधित दोनों चौकी प्रभारी इस काम में लग गए और चेकिंग के दौरान दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। आज पुलिस दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इन दोनों की अन्य जिलों से कुंडली खगाली जा रही है।