Kashipur news : UP के चोरों का आतंक काशीपुर पुलिस ने किया खत्म
अज़हर मलिक
काशीपुर : उत्तर प्रदेश के चोरों के आतंक से काशीपुर की जनता को एक बार फिर पुलिस ने निजात दिला दिया। चोरी हुई बाइकों के साथ पुलिस ने चोरों को धर दबोचा दरअसल मामला जनपद उधम सिंह नगर के कटोरा ताल चौकी क्षेत्र का है जहां उत्तर प्रदेश के भगतपुर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद अब्बास ने काशीपुर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। बढ़ती चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ था। चोर के आतंक को खत्म करने के लिए काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह और काशीपुर सीओ वंदना वर्मा के संयुक्त निर्देशन में कटोरा ताल चौकी प्रभारी एसआई नवीन बुधानी ने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए करीब 25 से 30 आसपास लगे क्षेत्रों में के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।
टीम के द्वारा तत्परता दिखाते चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और उन्होंने एक वाहन चोर को बाइक समेत धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य और मोटरसाइकिल कुंडेश्वरी रोड स्थित एक झोपड़ी के बरामद कराई ।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम अब्बास पुत्र छोटू निवासी भरतपुर टांडा जिला मुरादाबाद बताया । आज कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए । एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति नशे की पूर्ति करने के लिए चोरियों को अंजाम देता था। आज पुलिस ने इस व्यक्ति से चार मोटरसाइकिलें चोरी की बरामद की हैं। पुलिस इस व्यक्ति के अपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस ने उक्त व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।