काशीपुर विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कुंडा कोतवाली में कार्यक्रम आयोजित
काशीपुर : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उपलक्ष में आज कोतवाली कुंडा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आयोग द्वारा नामित मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंतज़ार हुसैन (लोकसभा सह प्रभारी) ने शिरकत की।
कार्यक्रम में उपस्थित मोदी मित्र अलीज़ान चौधरी, समाजसेवी वाहिद ख़ान, मो. इमरान, नईम सलमानी, शमशाद हुसैन, फारूख ख़ान, मो. असलम और यामीन रज़ा ने सभी जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र की जनता को अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस दौरान वक्ताओं ने समाज को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिनका लाभ लेना हर पात्र व्यक्ति का अधिकार है। कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रदेशवासियों को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
