Kashipur अपनी बदहाली पर आंसू बहाती सड़क, आखिर जिम्मेदार कौन?
Kashipur news : प्रदेश के मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सूबे को चमचमाती हुई सड़के देने के दावे की हवा निकलती हुई काशीपुर में साफ देखी जा सकती है। जी हां हम बात कर रहे है काशीपुर के लक्ष्मीपुर पट्टी इलाके में आने वाली इस सड़क की जो मोहल्ला अल्ली खां,लक्ष्मीपुर पट्टी और खालिक कालोनी, करबला बस्ती में रहने वाले दो चार हजार नही बल्कि लगभग दस हजार लोगो को जोड़ने का काम करती है। लेकिन इस सड़क की बदहालता का आलम ये है कि पैदल चलना भी दुश्वार है।
बरसात के दिनो मे जहां ये सड़क तालाब का रूप धारण कर लेती है तो वही आम दिनों में सड़क वाहन दुर्घटनाओं का सबब बनी हुई है,आपको बता दें कि सड़क के करीब ही दो प्राइमरी और दो सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थापित हैं सड़क का निर्माण न होने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है तो वही अब ये सड़क काल का रूप धारण करती हुई नजर आ रही है। लोगो का कहना है कि जल्द इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है क्योंकि बाइक्स सवारों का फिसलना और रिक्शाओ का पलटना सड़क पर आम हो चला है।
नगर के बीचों बीच अपनी बदहालत पर आसूं बहाती ये सड़क जहां नगर निगम के विकास की कलई खोल रही है तो वही इस संबंध में जब हमारी टीम ने नगर आयुक्त विवेक राय से बात की तो उन्होंने प्रदेश सरकार से बजट न मिलने का रोना रोते हुए कहा कि शहर में इसके साथ अभी कई और सड़के ऐसी है जिनका अति शीघ्र बनना जरूरी है,हम बोर्ड मीटिंग में आपके द्वारा संज्ञान में लाई गई सड़क को रखेंगे और जल्द दुरस्त करने का प्रयास करेंगे। फिलहाल प्रदेश के मुखिया समेत अधिकारी सड़को की बदहालत को दूर करने का दावा तो करते हुए आपको नजर आ ही जायेंगे लेकिन आम जनता को कही सड़को में गड्डे तो कही गड्डो में सड़क से निजात कब मिलेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।