कुंडा पुलिस ने किया मानव तस्करों का भंडाफोड़

Advertisements

कुंडा पुलिस ने किया मानव तस्करों का भंडाफोड़

अज़हर मलिक

काशीपुर : कुंडा पुलिस ने मानव तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यहां बता दें कि एक नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर शादी के लिये ऊंचे दामों पर बेचकर पैसा कमाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्रतार किया है जबकि उसके चार साथी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। आज अपर पुलिस अधीक्षक ने कुंडा थाने में उक्त मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 15 नवंबर को ग्राम हल्दुआ रामपुर थाना काठ जिला मुरादाबाद उ0प्र0 व हाल कुंडा थाना क्षेत्रन्तर्गत ग्राम इस्लामनगर निवासी उषा देवी पत्नी स्व- जयकुमार ने पुलिस को सूचना दी की उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री बीती 26 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे घर से बिना बताये चली गयी। जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने विवेचना करते टीमें गठित कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में गुमशुदा की तलाश शुरु की। गुमशुदा की खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि उषा देवी मूल रूप से गांव हल्दुआ रामपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली है तथा वह ग्राम इस्लामनगर में करीब दो माह से किराए के कमरे में रह रही है । इनके पति की मृत्यु करीब 4 वर्ष पूर्व हो चुकी है। बताया कि उषा की आर्थिक तंगी इतनी थी कि वह अपने गाल में उपजे एक टड्ढूमर का भी इलाज भी नहीं करा पा रही थी और रात दिन दर्द से परेशान रहती थी। इसी बीच उसके पड़ोस में रहने वाली एक शातिर गिरोह की महिला सोनिया कुमारी व उसके मुंह बोले पति राजू द्वारा गुमशुदा की मां का ईलाज कराने के नाम पर अपने विश्वास में लेकर नाबालिग को अपने जाल में फंसा लिया और उन दोनो ने मौके का फायदा उठाकर इस नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर राजस्थान ले गये। वहां उत्त दोनो ने पूर्व से अभियुत्तफ़ के परिवार से इस शर्त के साथ शादी तय की थी कि वह उस लड़की को बेचने के बदले में तीन लाख दे देगें । जिसके साथ उत्त नाबालिग की शादी होनी थी वह एक पागल व्यत्ति व विकलांग है इस महिला एवं उसके मुंह बोले पति ने उसे बहला-फुसलाकर ले जाकर तीन लाख में अभियुत्तफ़ पक्ष को बेच दिया तथा 3 लाख रुपये लेकर वहां से भाग गए तब से उन्होंने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था। पुलिस ने मुखबिर वह सर्विलांस की मदद व अपने अथक प्रयास से करीब एक सप्ताह के अन्दर उस नाबालिग बालिका को उस नर्क भरी जिंदगी से राजस्थान ग्राम-मेवली थाना कोट्कासिम जिला अलवर राजस्थान जाकर निकालकर बरामद कर लिया। तथा इस काम को अंजाम देने वाले गिरोह का भी भंडाफोड़ भी किया। इस मामले में शामिल उस विकलांग के साथ शादी कराने वाले पिता मनोज कुमार पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम-मेवली थाना कोट्कासिम जिला अलवर राजस्थान को भी पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। एएसपी ने बताया कि उक्त मामले में फरार अभियुक्तों में सोनिया कुमारी पत्नी शिशुपाल निवासी केवलगढ़ी, हाथरस उ0प्र0 व उसके साथी राजू पुत्र पूरन सिंह निवासी माधावाला गढी, सुनील देवी पत्नी मनोज कुमार व उनके पुत्र मोनू पुत्र मनोज कुमार निवासीगण ग्राम मेवली थाना कोटकासिम जिला-अलवर राजस्थान की पुलिस तलाश में जुटी है जो शीघ्र ही पुलिस गिरफ्रत में होंगे।

Advertisements

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *