पर्वतीय महासभा के चुनाव पर रोक लगाये जाने को लेकर सौपा पत्र

Advertisements

पर्वतीय महासभा के चुनाव पर रोक लगाये जाने को लेकर सौपा पत्र

 

काशीपुर देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव पर रोक लगाये जाने को लेकर समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। सौंपे पत्र में बताया किउपनिबंधक फर्म, सोसायटी एवं चिट्स उधमसिंह नगर के आदेश पर बीती 2 फरवरी 2023 को देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनावों पर रोक लगा दी गयी है जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।

Advertisements

 

 

 

आदेश की प्रति पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष के साथ.साथ उन्हें भी मिलीए परंतु इसके विपरीत सुरेन्द्र सिंह जीना उक्त आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं एवं कुर्मांचल सभागार पर्वतीय सभा भविन में तथाकथिम चुनाव अधिकारियों के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया चालू किये हुए हैं।

 

 

इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेकर आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, जिससे पर्वतीय समाज में भारी रोष है जबकि कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

 

 

 

 

पत्र के माध्यम से निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, आरसी पांडे, जीसी जुयाल, डीडी जोशी आदि ने उपजिलाधिकारी से तथाकथित चुनाव अधिकारियों एवं सुरेन्द्र सिंह जीना को उक्त चुनाव प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से रोकने के आदेश पारित करने की मांग की है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *