पर्वतीय महासभा के चुनाव पर रोक लगाये जाने को लेकर सौपा पत्र
काशीपुर देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव पर रोक लगाये जाने को लेकर समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। सौंपे पत्र में बताया किउपनिबंधक फर्म, सोसायटी एवं चिट्स उधमसिंह नगर के आदेश पर बीती 2 फरवरी 2023 को देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनावों पर रोक लगा दी गयी है जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।
आदेश की प्रति पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष के साथ.साथ उन्हें भी मिलीए परंतु इसके विपरीत सुरेन्द्र सिंह जीना उक्त आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं एवं कुर्मांचल सभागार पर्वतीय सभा भविन में तथाकथिम चुनाव अधिकारियों के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया चालू किये हुए हैं।
इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेकर आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, जिससे पर्वतीय समाज में भारी रोष है जबकि कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।
पत्र के माध्यम से निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, आरसी पांडे, जीसी जुयाल, डीडी जोशी आदि ने उपजिलाधिकारी से तथाकथित चुनाव अधिकारियों एवं सुरेन्द्र सिंह जीना को उक्त चुनाव प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से रोकने के आदेश पारित करने की मांग की है।