लायंस क्लब ने मनाया हर्षोल्लास के साथ होली पर्व
काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी परिवार ने होली का पर्व होटल कुमाऊं प्लाजा में देर रात्रि में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राधा कृष्ण की सुंदर झांकियां सजाई गई। राधा कृष्ण की जोड़ी ने होली के गानों पर सुंदर डांस किया इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने लायंस परिवार के साथ जमकर फूलों की होली खेलकर सुंदर गीतों पर डांस किया क्लब के सदस्यों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा फूलों की होली खेलकर जमकर डांस किया तथा सभी को गुजिया खिलाकर आंनद लिया।
इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं पीआरओ शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट के जूनियर आसिफ अली एडवोकेट को यूपी के बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 55.60 किलो वजन में थर्ड प्लेस आने पर लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महेश वर्मा, हरिओम तोमर, जसबीर सिंह, स्वतंत्र मेहरोत्रा, सतविंदर सिंह, समर पाल सिंह ग्रेवाल, शैलेन्द्र मिश्रा एड, आनन्द कुमार एड, संजय राय, आनंद सक्सेना, सुशील अग्रवाल, डॉ आनन्द मोहन आदि मौजूद थे।