सौफा गौदाम में आग लगने से हजारों का नुकसान

Advertisements

सौफा गौदाम में आग लगने से हजारों का नुकसान

 

काशीपुर। एक सौफा गौदाम में आग लगने से हजारों का रूपये कीमत के सोफे व सोफा बनाने में उपयोग होने वाला कपड़ा जलकर राख हो गया। मौहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के आग आग पर काबू पाया। तकरीबन आधे घंटे तक सूचना देने पर न पुलिस पहुंची और न ही फायर बिग्रेड जिससे लोगों में रोष देखा गया। बतादें कि बबलू खान का काजीबाग रोड स्थित गूल किनारे मनचंदा सौफा मैकर के नाम से सौफे की दुकान है।

Advertisements

 

 

 

दुकान के पास ही उन्होंने अपने घर की छत पर टिन सेड डालकर गोदाम बना रखा है। जबकि उनके मकान में नागेश नामक युवक अपने परिवार के साथ किराये पर रहता है। वह राचमा चावल का ठेला लगाता है। उसकी पत्नी ललिता ने जब पानी की मोटर चलाने गई तो धुंआ देख उन्होंने मोटर बंद कर दी। इस बीच लगातार धुआं होने पर उन्होंने छत पर जाकर देखा तो सौफे तैयार करने के प्रयोग में आने वाले गोदाम में रखे पुराने गद्दे व सीट कवर आग की भेंट चढ़ने लगे।

 

 

 

पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना देने पर आधे घंटे बाद भी जब दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची तो मौहल्लेवासियों ने ही पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग की लपटों से आसपास के घर की बिल्डिंग भी काली पड़ गई। नागेश के घर में चार गैस सिलेंडर थे। जिसे लोगों ने घर से बाहर निकाला गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *