महल सिंह हत्याकांड के पार्टनर को व्हाट्सएप ग्रुप पर जान से मारने की धमकी

Advertisements

महल सिंह हत्याकांड के पार्टनर को व्हाट्सएप ग्रुप पर जान से मारने की धमकी

 

काशीपुर। चर्चित महल सिंह हत्याकांड के पार्टनर को व्हाट्सएप ग्रुप पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उसने अपनी जान.माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी पूर्व में भी उसे जान से मारने की धमकी दे चुका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम गुलजारपुर निवासी जगप्रीत सिंह पूरेवाल पुत्र लखविंदर सिंह ने बताया कि उसके बिजनेस पार्टनर महल सिंह निवासी ग्राम जुड़का की बीते 13 अक्टूबर को हरजीत सिंह उर्फ काका निवासी ग्राम गुलजारपुर व हाल निवासी कैनेडा के द्वारा दो शूटरों को भेजकर हत्या करवा दी थी। हरजीत सिंह काला ने हाट्सएप पर बतौर एडमिन एक ग्रुप चलाया जा रहा है।

Advertisements

 

 

 

 

जिसमें उसके एक धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया कि विकेट गिरेगाष् और दूसरे मैसेज में विकेट तो गुलजारपुर में भी गिरेगा व तीसरे मैसेज में पुल पोस्ट किया जिसका सीधा संबंध उससे है क्योंकि वह जगप्रीत सिंह पुरेवाल है जिसके सरनेम की फुल स्पेलिंग पूरेवाल होती है। उसने बताया कि वह वह उसे पूर्व में भी व्हाट्स काल पर जान से मारने की धमकी दे चुका है व व्हाट्स ग्रुप में गुरजीत सिंह डड़वा निवासी गुलजारपुर की भी संलिप्पता है जिससे उसे व अपने परिवार की जान माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

https://youtu.be/C9BSPoHz_co

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *