काशीपुर की दिनभर की प्रमुख खबरें
काशीपुर शहर में एक शर्मनाक घटनाक्रम ने मानवता को तार तार कर दिया।
कटोराताल क्षेत्र में किसी निष्ठुर ने नवजात शिशु के शव को पालीथीन में लपेट कर कुड़े के ढेर पर फेंक दिया।
आज सुबह यहां मीट बाजार के पास लोगों ने एक पालीथीन में नवजात शिशु का शव देखा तो सन्न रह गये। नवजात शिशु का शव देऽकर लोगों ने कटोराताल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात का शव कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई। उधर, कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने बताया कि चौकी क्षेत्र में कुड़े के ढेर में भ्रुण मिला है जिसको लेकर जांच की जा रही है।
सुल्तानपुर पट्टी स्थित कोसी पुल मरम्मत के चलते 19 फरबरी से लगभग 2 माह तक पूर्णता आवागमन बंद रहेगा।
लोक निर्माण विभाग एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार नई जानकारी देते हुए बताया कि सुल्तानपुर पट्टðी स्थित कोसी पुल में आई दरारों के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है फुल की मरम्मत के चलते कोसी पुल 19 फरवरी से लगभग 2 माह तक के लिए आवागमन पूर्णता बंद रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कोसी पुल से छोटे तथा बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णता बंद किया गया है ताकि कोसी पुल की मरम्मत कार्य वर्षा ऋतु से पूर्ण किया जा सके।
काशीपुर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यहा चैती मेला मैदान स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर समेत क्षेत्र के तमाम शिवालयों में शिव भत्तफ़ों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए घर परिवार के सुऽ समृद्धि की कामना की। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर धार्मिक आयोजनों समेत विशाल भंडारे भी चलाए जा रहे हैं। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर वापस गंतव्य की ओर लौटने वाले कांवरियों का जत्था हजारों की तादात में गत शुक्रवार की शाम चैती मेला मैदान में जमा हो गया। इस दौरान भगवा वस्त्र में बम बम भोले हर हर भोले के गगनभेदी उद्घोष से समूचा क्षेत्र भत्तिफ़मय हो उठा। रात्रि 12 बजे के बाद मोटेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने को लेकर कांवरियों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान घंटे घडि़याल की धुन के बीच हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आए कांवरियों ने एक के बाद एक भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करना जो शुरू किया वह क्रम लगातार जारी है। ऐसे ही आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भत्तफ़ों ने भी उपवास रऽकर प्रातः स्नान के बाद शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का बेलपत्र, धूपख्, दीप, नैवेद्य, शहद, दूध, मिष्ठान, फल पुष्प, गंगाजल, बेल धतूरा भांग आदि अर्पित करते हुए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर जगत कल्याण की कामना की। महाशिवरात्रि के मौके पर मोहल्ला गौतम नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर टांडा उज्जैन स्थित शिव मंदिर समेत मोहल्ला पक्काकोट स्थित नागनाथ मंदिर जसपुर ऽुर्द स्थित वासियों वाला मंदिर मोहल्ला आवास विकास स्थित शिव पार्वती मंदिर समेत क्षेत्र के दर्जनों शिवालयों में तड़के से ही घंटे घडि़याल की गूंज के बीच शिव भत्तफ़ों ने भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना के बीच उनका जलाभिषेक किया।वहीं महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यहां चारों तरफ हर मंदिर हर घर में ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई दे रही है। आज के दिन भगवान भोलेनाथ की असंख्य भत्तफ़ों ने उपवास रऽकर रात भर जाप किया। यह त्यौहार भगवान शिव तथा माता पार्वती के विवाह के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मिट्टðी के पात्र अथवा तांबे के लोटे में जल मिश्री कच्चा दूध डालकर शिवलिंग पर चढ़ाने की अलग महत्ता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ की चार पहर आराधना करने मात्र से मानव मात्र की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
काशीपुर रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट ने पीरूमदारा स्थित जे एस आर इन्दु समिति में जाकर वहाँ के बच्चों से मुलाकात की एवं बच्चों को खाद सामग्री प्रदान की। उल्लेखनीय है कि इन्दु समिति द्वारा संचालित यह संस्था दिव्यांग बच्चों को शिक्षा एवं पारिवारिक माहौल में बड़ा होने का अवसर प्रदान करने का सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा डॉ- दीपिका गुडि़या आत्रेय ने विश्वास दिलाया कि क्लब समय-समय पर हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रो- डॉ- तनु सिंह, सचिव डॉ- सुरुचि सक्सेना, रो-डॉ- नरेश मेहरोत्र, रो- बीएस सेठी, रो- डॉ- दीप मेहरोत्र सहित स्टाफ के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
काशीपुर/महुआखेड़ागंज। महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले कांवडि़यों का नगर क्षेत्र में पहुँचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में नगर पहुंचने वाले कांवडि़यों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग चेयरमैन पति और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी अब्दुल हसन ने क्षेत्र के कांवडि़यों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ओर मालाए पहनाकर जोरदार इस्तकबाल किया। इस अवसर पर उन्होंने महाशिवरात्रि के त्यौहार की भी शुभकामनाएं दी। विदित हो कि नगर क्षेत्र के कांवडि़ए कांवड़ लेकर अपने गतंव्य को पहुंच रहे है जिसके उपरांत आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी अब्दुल हसन ने महुआखेड़ागंज, आहरपुरा, गंज आदि जगहों पर कांवडि़यों स्वागत किया और ओर उन्हें शॉल भेंट कर सम्मान किया की साथ ही मढि़या देवी के समाजसेवी पूर्व सभासद हरपाल सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर कांवडि़यों के लिए आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही महाशिवरात्रि के त्यौहार को एक साथ मिलकर मनाने का आ“वान किया। यहां कांग्रेस नगर अध्यक्ष रामदेव शर्मा, ब्लॉक सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अकरम अली सैफी, दानिश सैफी, हरपाल सिंह, रूप सिंह, जुम्मा नेताजी, फुरकान, नोशद लकी, आशिक अली आदि थे।