काशीपुर के बच्चों के सुनहरे भविष्य की नई इबारत: मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने लॉन्च की अपने आधुनिक सीनियर विंग की पहली झलक

Advertisements

काशीपुर के बच्चों के सुनहरे भविष्य की नई इबारत: मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने लॉन्च की अपने आधुनिक सीनियर विंग की पहली झलक

अज़हर मलिक 

 

Advertisements

काशीपुर : शिक्षा के क्षेत्र में काशीपुर का जाना-माना नाम ‘मास्टर इंटरनेशनल स्कूल’ अब एक ऐसी क्रांति लाने जा रहा है, जो बच्चों के भविष्य को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी। विद्यालय ने अपने प्रस्तावित सीनियर विंग की 3D फोटो लॉन्च कर शहरवासियों को शिक्षा के एक अत्याधुनिक युग का सपना दिखाया है।

 

 

साल 2013 में एक छोटे से स्तर पर शुरू हुआ यह विद्यालय आज हज़ारों अभिभावकों के भरोसे और बच्चों की सफलता की कहानियों के साथ एक वटवृक्ष बन चुका है। प्रधानाचार्य डॉ. गौरव गर्ग का मानना है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब उन्हें आधुनिक संसाधनों के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन का सही वातावरण मिले, और यह नया परिसर इसी विजन का एक बड़ा हिस्सा है। बांसखेड़ा अलीगंज रोड पर लगभग 100 एकड़ की विशाल भूमि पर आकार ले रहा यह नया सीनियर विंग किसी ‘फ्यूचरिस्टिक कैंपस’ से कम नहीं होगा। यह तीन मंजिला भव्य भवन पूरी तरह वातानुकूलित (AC) होगा, जहाँ बच्चे चिलचिलाती धूप और मौसम की मार से दूर शांत मन से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

 

 

तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए पूरे कैंपस को हाई-स्पीड वाई-फाई, स्मार्ट कंप्यूटर लैब्स और डिस्कवरी साइंस जैसी एडवांस सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। खेल प्रेमियों के लिए यहाँ वेदर-फुल स्विमिंग पूल से लेकर क्रिकेट, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के प्रोफेशनल कोर्ट्स तैयार किए जा रहे हैं, ताकि हर बच्चा मैदान में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके। शैक्षिक सत्र 2026-27 से इस नए परिसर में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई शुरू करने की योजना है, जिसके बाद बहुत जल्द यहाँ कक्षा 9 से 12 तक की उच्च शिक्षा भी उपलब्ध होगी।

 

 

 

अब काशीपुर के अभिभावकों को बेहतर सुविधाओं के लिए अपने बच्चों को दूर भेजने की चिंता नहीं करनी होगी। स्कूल अब दो विशेष शाखाओं में संचालित होगा: शहर के बीच स्थित ‘जूनियर विंग’ और बांसखेड़ा खुर्द में स्थित ‘अत्याधुनिक सीनियर विंग’। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया है कि वे आकर इस नए विजन की 3D प्रस्तुति देखें और अपने बच्चों के सुरक्षित व उज्जवल भविष्य की इस नई यात्रा का हिस्सा बनें।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *