मोबाइल झपट्टामार चार आरोपी गिरफ्तार काशीपुर
काशीपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर नगर क्षेत्र में मोबाइल लूट झपट्टामारी की घटनाओं को रोकने के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें एसओजी और पुलिस टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया।
यहां बता दें कि मोबाइल लूट और झपट्टामारी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। इस दौरान जब टीम ने चेकिंग अभियान चलाया तो ढेला पुल के निकट दो बाइक सवारों को रोका गया ,जिनके पास से दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिले बरामद हुई । पूछताछ के दौरान उन्होंने लगभग दो दर्जन मोबाइल और लूट के बरामद कराएं।
पूछताछ मैं आरोपियों ने अपने नाम सुधांशु निवासी बांसीयो वाला मंदिर जसपुर खुर्द, दूसरे ने अपना नाम अयान निवासी जसपुर खुर्द, तीसरे ने अपना नाम मनदीप निवासी गढ़वाल सभा और चौथे ने अपना नाम शादाब निवासी निझड़ा रुद्राक्ष गार्डन बताया आज कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि यह छोटी उम्र के व्यक्ति हैं और अपनी छोटी मोटी ख्वाइशों को पूरा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस इनका अपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है । आज चारों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है।