हम सब हिंदुस्तानी हैं” के संकल्प के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मनाया 24वां स्थापना दिवस, अखंड भारत के लिए मांगी दुआ

Advertisements

हम सब हिंदुस्तानी हैं” के संकल्प के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मनाया 24वां स्थापना दिवस, अखंड भारत के लिए मांगी दुआ

अज़हर मलिक

काशीपुर :  अखंड, मजबूत और समरस भारत के निर्माण के संकल्प के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपने गौरवशाली 23 वर्ष पूर्ण कर 24वें वर्ष में प्रवेश किया, जिसे काशीपुर में अत्यंत धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशी साझा की और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक दरगाह भुल्लन शाह बाबा पर चादरपोशी कर देश-दुनिया में शांति, आतंकवाद से मुक्ति और मानव कल्याण के लिए विशेष दुआ मांगी।

Advertisements

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को गति देते हुए कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान भी चलाया और समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने वर्ष 2047 तक एक ऐसे अखंड और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दोहराया जो पूरी दुनिया को मोहब्बत और अमन की सीख दे सके। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से ‘हम सब हिंदुस्तानी हैं’ के मूल मंत्र को दोहराते हुए कहा कि प्यार, भाईचारा और राष्ट्रीय एकता ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की असली पहचान है और संगठन देश की उन्नति के लिए निरंतर त्याग और समर्पण के साथ कार्य करता रहेगा। इस भव्य आयोजन में राष्ट्रीय संयोजक तुषार कांत हिंदुस्तानी, क्षेत्र संयोजक डॉ. मोहम्मद हसन नूरी, मिर्जा नदीम बेग, महानगर संयोजक नौशाद अली अंसारी, आरिफ खान, रियाज अंसारी, अली अनवर एडवोकेट, शाकिर अंसारी और आलमगीर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *