गिरीश गोलीकांड में आया नया ट्विस्ट, हत्या य साजिश पर सस्पेंस बरकरार

Advertisements

गिरीश गोलीकांड में आया नया ट्विस्ट, हत्या य साजिश पर सस्पेंस बरकरार

ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में जिस तरीके से बेखौफ बदमाश गोलीकांड की घटनाओं को अंजाम दे रहे है ऐसे में वह समय दूर नहीं जब काशीपुर क्षेत्र गोलीकांड क्षेत्र से कहलाएगा और हर किसी की रूह गोलीकांड के नाम से कांप उठेगी। बता दें कि काशीपुर में कुंडा थाना क्षेत्र में गोलीकांड का मामला थमा ही नहीं था की अगली सुबह व्यापारी की गोली मारकर हत्या की खबर ने सबको दहशत में डाल दिया। उधर हद तो तब हो गई जब सोमवार को एक बार फिर काशीपुर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस वारदात में जहां कल तक कुछ बदमाशों द्वारा गिरीश ठाकुर को मौत के घाट उतारने की बात सामने आ रही थी तो आज इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस गिरीश गोलीकांड में हत्या का एंगल नकारते हुए इसे आत्महत्या करार दे रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला मृतक ने अपने किसी रिश्तेदार से तमंचा मंगाया था और उसने अन्य व्यक्ति से सल्फाज की भी डिमांड की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी खंगालने में सामने आया कि मृतक गिरीश घटनास्थल पर अकेले ही जा रहा था लेकिन फोन जांच में वह किसी युवती से चैट कर रहा था कि आज य कल जल्द ही कोई नई बात सुनने को मिलेगी। इतना ही नहीं डेडबॉडी के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि मौत की वजह प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या होना है और आगे की जांच की जा रही है। उधर पीड़ित परिवार पुलिस के बयानों से सहमत नहीं है और गिरीश की मौत को हत्या करार दे रही रही है। परिजनों का आरोप है कि गिरीश के साथ बीते दिनों मारपीट भी हुई थी जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे में उन्होंने पुलिस का आज शाम तक का समय देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है और उनकी ये मांग न पूरी होने पर प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *