नियाज अली शाह बाबा का उर्स कुल शरीफ की रस्म के साथ संपन्न

Advertisements

नियाज अली शाह बाबा का उर्स कुल शरीफ की रस्म के साथ संपन्न

 

काशीपुर क्षेत्र की मशहूर दरगाह हजरत नियाज अली शाह बाबा का आज 124 वां उर्स कुल शरीफ की रस्म के साथ संपन्न हो गया है। मोहल्ला अल्ली खा स्थित बाबा के आस्ताने पर चार दिनी चले उर्स मैं हिंदुस्तान के कई शहरों से श्रद्धालुओं ने शिरकत करते हुए चादर पेश कर देश की खुशहाली के लिए दुआ करते हुए अपनी.अपनी मनौती मांगी।

Advertisements

 

 

 

 

आज कुल शरीफ की रस्म पूर्व शहर इमाम कारी अताउररहमान की कयादत में पूरी कराई गई। इस दौरान हजारों की तादात मे लोगों ने शिरकत की। यहां कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा शमशुद्दीन, रफी ऽानए अज्जू खांए सरताज हुसैन, समर खान, मोनू सिद्दीकी, रईस अहमद खां फारुख हुसैन, मो. बख्श लल्ला भैया, परवेज मंसूरी, डॉ. एमए राहुलए शरीफ खां, हाजी मुशर्रफ हुसैन, मोनिश आशी, शहजाद रॉय, सईद नजर चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *