काशीपुर में नन्हे सिंगर का धमाल अपने सुरों से जीते सबके दिल

हमारे देश में लोगों के अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं है, अक्सर देखा जाता है कि किसी न किसी अभाव के कारण उन्हें गुमनामी में जीना पड़ता है या फिर कोई उनके टैलेंट को पहचान ही नहीं पाता, और जब किसी के टैलेंट को पहचान कर उसे तराशा दिया जाता है तो वह अपने नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा देता है अपने परिवार अपने आस-पड़ोस के साथ-साथ देश का गौरव भी बढ़ाता है इतिहास में ऐसे काफी टैलेंटेड लोगों के नाम दर्ज हैं, बरहाल इन दिनों एक नन्हे सिंगर की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही है लोग इस नन्हे सिंगर की गानों को सुनकर इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस नन्हे सिंगर का यूट्यूब पर एक नया गाना “ठुमका” लांच हुआ है, जो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों पर बना है हर कोई इस गाने को गुनगुनाता हुआ दिखाई दे रहा है,
ठुमका
उत्तराखंड के काशीपुर में जन्मे देव बाली अभी मात्र 15 वर्ष के हैं, उम्र भले ही छोटी हो लेकिन, उम्र से बड़े कारनामे देव बाली कर चुके हैं, मधुर आवाज में गाने वाले देव बाली अपना होश संभालते ही कुछ ना कुछ अक्षर गुनगुनाते हुए दिखाई देते थे, जिस को नोटिस कर परिवार वालों ने उसकी सिंगिंग की क्लास लगवानी शुरू कर दी और जल्द ही देव बाली ने अपना पहला गाना, मां को लेकर गाया, इस गाने में आप मां के ना होने का दर्द समझ सकते हैं गाने का नाम भी ” मेरी मां” रखा है , गाना यूट्यूब पर लॉन्च होते ही धूम मचाने शुरू कर दी गाने में देव बाली के इस दर्द भरे गाने ने लोगों को भले ही भावुक कर दिया हो लेकिन देव बाली की आवाज़ का जादू लोगों के दिलों पर राज करने लगा, एक के बाद एक इस नए सिंगर के गाने लॉन्च होते गए और कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते रहे
मेरी मां

देव बाली के अब तक 15 से 16 गाने यूट्यूब पर लांच हो चुके हैं जिसमें लगभग 6 से 7 गाने कवर सॉन्ग और लगभग 7 गाने ऑफिशल सोंग के रूप में देव बाली गा चुके हैं , देव वाली उत्तराखंड स्तर पर कई खिताब अपने नाम भी कर चुके हैं, देव बाली के इस छुपे हुए टैलेंट को पहचानने में सबसे बड़ा योगदान देव बाली के पिता अमन वाली का रहा , अमन वाली जब भी शाम को घर आते तो देव वाली को कुछ ना कुछ गुनगुनाते हुए देखते सुनते हैं जिसके बाद अमन वाली ने अपने पुत्र देव वाली को सिंगर बनाने की ठान ली, नन्हें सिंगर देव बाली को इस मुकाम तक पहुंचाने में पिता के साथ परिवार के सदस्य और नटराज डांस एकेडमी संचालित करने वाले सोनू सागर का भी योगदान रहा।

अगर आपके अंदर भी कोई टैलेंट है और आप चाहते हो वह दुनिया तक पहुंचे तो संपर्क करिए
9568044703