काशीपुर में मई दिवस मनाने से मना कर देने पर वहां के लोगों ने जताया विरोध और इंकलाबी मज़दूर केंद्र ने दिया एस डी एम को दिया ज्ञापन।

काशीपुर में मई दिवस मनाने से मना करने पर लोगों ने विरोध जताया  इंकलाबी मज़दूर केंद्र ने दिया एस डी एम को दिया ज्ञापन।
Advertisements

काशीपुर में मई दिवस मनाने से मना करने पर लोगों ने विरोध जताया  इंकलाबी मज़दूर केंद्र ने दिया एस डी एम को दिया ज्ञापन।

 Kashipur News : दिनांक 18 मई को मई दिवस पर बंगाली कॉलोनी (आई जी एल के पास) में सभा न करने देने के विरोध में इंक़लाबी मज़दूर केंद्र ने एस डी एम को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन के ज़रिये से सभा न होने देने के जिम्मेदार आई टी आई थाना प्रभारी आशुतोष सिंह और हेमपुर इस्माइल के भाजपा पार्षद दीपक कांडपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और ज्ञापन देने के लिए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, किसान संगठन उगराहाँ, रिचा श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
ज्ञापन के माध्यम से यह बात बताई गयी की मई दिवस नहीं मनाये यह मज़दूरों के संघर्षों का प्रतिक हे जबकि १०० सालों से भी ज्यादा समय से यह दिवस मनाया जा रहा हे लेकिन मालिक और ठेकेदार नहीं चाहते के की मजदूर अपने इतिहास को जाने।

और कहा की अपने अधिकारों को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करें इसीलिए मई दिवस पर न ही किसी को इखट्टा होने दिया जाता हे और न ही इस दिन की अब छुट्टी होती हे बंगाली कॉलोनी में सभा न होने देना मज़दूरों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला पुलिस ने बोला। इंक़लाबी मज़दूर केन्द्र के सचिव पंकज ने बोलै की पहले दीपक कांडपाल नेशराब पीकर सभा करने के लिए मना किया अब मई दिवस पर सभा करने पहुंचे तो पुलिस को बुलवा लिया गया

और वह पुलिस पहुंची तो पुलिस ने भी उनकी कोई नई सुनी और सभा नई होने दी ऐसा लगता हे जैसे मानो भाजपा पार्षद दीपक कांडपाल बंगाली कॉलोनी का जमींदार हो और पुलिस उसकी लतैठ।

Advertisements

ज्ञापन से पता चला हे के काशीपुर की फैक्ट्रियों में जो श्रम कानूनों का उलंघन हो रहा हे उस से उन्हें परिचित कराया गया फैक्ट्रियों में मौजूद जो ठेकेदारी प्रथा श्रम कानून 1970 का उल्लंघन हुआ हे ठेका लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर लिया जाता है

और काम उत्पादन में मशीनों पर करवाया जाता है। जबकि यह गैरक़ानूनी है। भाजपा पार्षद दीपक कांडपाल भी एक ऐसा ही ठेकेदार हे उसके साथ एक दो और व्यक्ति थे जिन्होंने सभा करने देने से मना किया था इंक़लाबी मज़दूर केंद्र के महासचिव रोहित ने यह कहा की यदि ऐसा ही चलता रहा तो ऐसी घटनाओं को बर्दास्त नहीं किया जायगा आज इस ज्ञापन देने वालों में रोहित, प्रभात ध्यानी, अवतार सिंह, कल्लू हाजी, पी पी आर्या, पंकज, राकेश, सुरेश, समन, आरती, शोभा, सोहन लाल आदि लोग मौजूद रहे।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *