अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
काशीपुर पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद कर उसका आर्म्स एक्ट में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
सूर्या चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद व कांस्टेबिल सुमित पवार ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम इस्लामनगर रोड बसई हरियावाला निवासी सूरज शर्मा पुत्र तारा चन्द्र शर्मा को एक स्कूल की फील्ड हरियावाला के पास से शक के आधार पर रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी का आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।