चरस के साथ एक व्यक्ति़ गिरफ्तार
काशीपुर चरस के साथ एक व्यक्ति़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 92.15 ग्राम चरस बरामद कर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है। आईटीआई थाना पुलिस व एसओजी के संयुक्त अभियान में पुलिस ने चैती मंदिर के पीछे कच्चे रास्ते पर शक के आधार पर एक युवक को दबोचकर उसके पास से 92.15 ग्राम चरस बरामद की।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम एजाज हसन पुत्र अहमद हसन निवासी ग्राम मुड़िया पिस्तौर थाना बाजपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।