अवैध चाकू और अवैध कच्ची शराब के साथ एक एक युवक को गिरफ्तार
काशीपुर गश्त के दौरान चीता मोबाइल पुलिस ने एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। शनिवार की देर शाम बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल कैलाश चंद्र व अनिल कुमार रात्रि गश्त कर रहे थे। इस दौरान रहमत शाह मजार वाली गली में एक संदिग्ध युवक उनको आता दिखाई दिया। जिसको रोककर उन्होंने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साजिद पुत्र अब्दुल खालिक निवासी आशियाना बिल्डिंग अल्ली खां बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गणेशपुर पुलिया के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक ने अपना नाम दिनश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम केसरीपुर बताया। उसके बताया कि वह उक्त कच्ची शराब को करनपुर क्षेत्र में बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी तस्कर का आबकारी एक्ट में चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
https://youtu.be/tYwmfIgRx-E