निःशुल्क नेत्र परिक्षण का दो दिवसीय शिविर का आयोजन
काशीपुर भारत विकास परिषद् काशीपुर और राजकीय चिकित्सालय के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परिक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन का दो दिवसीय शिविर का आयोजन आज से शुरू हुआ। मोतियाबिंद शिविर मे परिषद् के क्षेत्रीय सचिव अजय अग्रवालए अध्यक्ष प्रियांशु बंसलए सचिव सचिन अग्रवालए कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवालए डॉ. उदय शंकरए डॉ पीडी गुप्ता ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के सम्मुऽ दीप प्रजवल्लन और पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारम्भ किया।
परिषद् के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने बताया की यह शिविर आज सुबह 10 बजे से मरीजों का नेत्र परिक्षण किया जा रहा है और चिकित्सों द्वारा चिन्हित मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आपरेशन के लिए रुद्रपुर से डॉ. उदय शंकरए बाजपुर से डॉ. पीडी गुप्ता शिविर मे अभी मरीजो को चकित्सिय परामर्श दे रहें हैंए और आज ही मरीजों को चिन्हित कर मोतियाबिंद ऑपरेशन किये जायेंगे।
अभी तक शिविर मे 187 मरीजों ने पंजीकरण करा लिया है। सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया की आज ही भारत विकास परिषद् के सौजन्य से राजकीय अस्पताल मे कोरोना वैक्सीन शिविर भी आयोजित किया गया है। ऽबर लिऽें जाने तक वैक्सीन शिविर मे 62 वैक्सीन लगा दी गयीं थी। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अक्षत बंसल, पारस गुप्ता और डॉ. कामोश राणा, डॉ. उदय शंकर, डॉ. पीडी गुप्ता, प्रबल बाजपेयी, शाने आलम, दीपक कुमार, राजेंद्र आदि उपस्थित रहे।