काशीपुर: रज़ा कॉलोनी में भीषण आग, प्रशासन की लापरवाही से भड़का आक्रोश

Advertisements

काशीपुर: रज़ा कॉलोनी में भीषण आग, प्रशासन की लापरवाही से भड़का आक्रोश

 

फायर ब्रिगेड और राजस्व विभाग की टीम घंटों देर से पहुंची, 

Advertisements

अज़हर मलिक 

काशीपुर : जसपुर रोड स्थित रज़ा कॉलोनी में  उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी के एक हिस्से में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना पवार रिज़ॉर्ट के पास की बताई जा रही है।

 

 

 

स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं, लेकिन संसाधनों की कमी और प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रयास नाकाफी साबित हुए। गुस्साए लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना तत्काल राजस्व विभाग और फायर ब्रिगेड को दी गई, इसके बावजूद दोनों टीमें  देरी से मौके पर पहुंचीं। इस लापरवाही से स्थानीय नागरिकों में भारी रोष देखा गया।

 

 

 

फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें जारी हैं। गनीमत यह रही कि आग की इस घटना में किसी भी व्यक्ति, पशु या पक्षी की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment