चैती मेले में गुंडागर्दी दिखाने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रही थी जिसमे कुछ लोग पीली टीशर्ट पहने एक शख्स को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे थे। पिटाई करने वाले लोगो के हाथो में डंडे भी दिखायीं दे रहे है जिसकी पड़ताल करने के बाद पता चला की वीडियो जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में लगने वाले ऐतिहासिक चेती मेले का है पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने वीडियो की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी और चेती में गुंडाई करने वाले 6
आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर आईटीआई थाना अध्यक्ष थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने साबित कर दिया की आईटीआई छेत्र के अंतर्गत कोई भी गलत गैर कानूनी गतिवधियां करते हुए पाया गया तो उसको बिलकुल भी पुलीस नज़र अंदाज़ नहीं करेगी। आप को बता दे की चेती मेले में झूले पर फ्री में बैठाने से मना करने पर दो युवकों ने अपने साथियों के साथ झूठा संचालक को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया आज आईटीआई थाने में खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि थापली चौरास टिहरी गढ़वाल निवासी आयुष मियां पुत्र रेवत सिंह ने बताया कि चेती मेला में झूले व सर्कल का टेंडर उसकी फर्म आयुष कंस्ट्रक्शन का है। सात अप्रैल की रात में चेती मेले में दो युवक सुखचैन सिंह और करन सिंह चरखि झूले में फ्री में बैठने की जिद करने लगे। जिस पर झूला चला रहे पाकबड़ा, मुरादाबाद, यूपी निवासी मोहम्मद उवेश ने उनको मना कर दिया। जिससे गुस्साए दोनों युवकों ने अपने 3-4 अन्य साथियों के साथ उवेश के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर उसका सिर पर वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखचैन सिंह, दिनेश, विजय सिंह, रविन्द्र सिंह पुत्र फौजा सिंह, गुरदेव सिंह व बलदेव सिंह निवासीगण केला बनबारी बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।