अवैध तस्करी करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
अज़हर मलिक
उधमसिंह नगर में अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। पुलिस लगातार चेकिंग अभियान कर आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। तो वहीं थाना आईटीआई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध तस्करी/ गौकशी रोकथाम व पशुक्ररता अधि0 के अन्तगर्त कार्यवाही की है। बता दें की चेकिंग के दौरान आजचौकी पैगा थाना आईटीआई पुलिस व गौवंश संरक्षण स्कवाडं परिक्षेत्रीय मुख्यालय, किच्छा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गुलडिया ढेला नदी के पास कच्चे रास्ते से अभियुक्त अब्दुल वाजिद व मोहम्मद आजम निवासीगण ग्राम गुलडिया थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 किलोग्राम गौवंशीय मांस व मास काटने के औजार तथा ईलैक्टनिक तराजू बरामद किए है। जबकि मौके से एक अभियुक्त सुलेमान ग्राम गुलड़िया थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर फरार हो गया।