काशीपुर में पुलिस को मिली कामयाबी, मोबाइल और बाइक समेत झपट्टामार युवक गिरफ्तार
काशीपुर नगर की पाॅश कालोनी में हुई झपट्टामारी में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से कब्जे लुटे गये दो मोबाईल व एक बाईक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का संबंध्ति धाराओं में चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। वहीं कोतवाली कार्यालय में उक्त मामले का पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा खुलासा किया है। वंदना वर्मा का कहना है कि बीते दिनों गिरीताल निवासी सिद्धार्थ वर्मा पुत्र जुगल किशोर वर्मा ने बताया कि सांय के समय अज्ञात झप्पटमार उसके हाथ के मोबाईल फोन छीन ले गया। जिसके बाद इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पाॅश कालोनी में झप्पटमार की घटना को गंभीरता से लेते हुए कटोराताल चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बीती सांय एसआरएपफ फैक्ट्री के पास से गौरव सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी निवासी ग्राम थापलिया गाजा पोस्ट बजूनिया हल्दु चौकी कोटावाल थाना कालाढूंगी को बिना नंबर की मोटरसाईकिल समेत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाईल फोन जिसमें एक गिरीताल से लूटा हुआ तथा दूसरा रामनगर से लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है। जबकिबरामद बाईक को सीज कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह स्मैक के नशे का आदी है तथा तंगी के चलते वह मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त ने बताया कि वह रामनगर, हल्द्वानी, रूद्रपुर आदि जगहों से भी झप्पटेमारी की घटनाएं अंजाम दे चुका है। पुलिस इस व्यक्ति की और कुंडली खंगालने में लगी हुई है फिलहाल पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।