पुलिस ने कसा चोरों पर शिकंजा, चोरी की 15 बाइकों के साथ अंतरराज्य गिरोह के 5 लोग गिरफ्तार
उधमसिंह नगर में पुलिस ने चोरों के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस ने चोरी की 15 बाइकों के साथ अंतरराज्य गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में नगर क्षेत्र में दोपहिया वाहन की ताबड़तोड़ तरीके से हो रही चोरियों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साफ निर्देशित किया गया कि दोपहिया वाहन चोरियों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाए। इतना ही नहीं चेकिंग अभियान के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका गया। लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगा। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते उसको धर दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने चार अन्य साथियों के नाम बताएं जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय और अंतरराज्य गिरोह के इन 5 लोगों से नगर क्षेत्र से चुराई गई 15 बाइको को बरामद किया है। उधर कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा का कहना है की चोर हॉट बाजारों से बाइकों को चुराया करते थे और इन बाइको खोलकर इनके पार्ट्स ऊंचे दामों में बेचा करते थे। उनके साथ बाइक मैकेनिक और कबाड़ी भी साथ दिया करते थे। उन्होंने कहा की इन चोरियों में सबसे मजे की बात ये है कि यह चोर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को ही अपना निशाना बनाते थे क्योंकि स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का लॉक बड़े ही आसानी से टूट जाता है इसलिए ज्यादातर यह इन्हीं मोटरसाइकिलओ को अपना निशाना बनाया करते थे । पकड़े गए अंतर राज्य गिरोगे के लोगों ने अपना नाम लखविंदर निवासी महावन सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर, नईम निवासी ग्राम फासियापुरा, मैहर आलम निवासी महुआखेड़ा गंज, शिव निवासी फासियापुर तथा अमन निवासी धनपुरा कुंडेश्वरी बताया। उन्होंने कहा की उनका एक साथी पंकज गौतम निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना काशीपुर भी शामिल है। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है । आज पुलिस ने पांचों का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।