मनमर्जी पार्किंग जाम की समस्या जाम में छूट रहे हैं लोगों के पसीने काशीपुर सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा
अज़हर मलिक
उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी है और इस भीषण गर्मी में मैं कुछ लोग अपनी मनमर्जी खूब जमकर चला रहे हैं जिसकी वजह से सड़कों पर घंटे तक जाम लगा रहता है।
दोपहिया वाहन चिल्लाती धूप में पसीने से लटपट लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहते हैं जी हां काशीपुर की कई ऐसी छोटी बड़ी जगह है जहां मनमर्जी तरीके से पार्किंग की जा रही है और जिसकी वजह से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है काशीपुर के माता मंदिर रोड पर सड़कों पर ही लोग पार्किंग करके अपना काम निपटाने के लिए चले जाते हैं और इन लापरवाह लोगों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
इतना ही नहीं एक मामला विशाल बेकरी के पास का है। जहां एक वाहन स्वामी ( Uk18P9779 ) मनमर्जी तरीके से सड़क पर अपनी कार को पार्क करके चला गया। जिसकी बाद आवााजाही करने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। चिलचिलाती धूप में घंटो जाम लगने लगा।और लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहें।
इसी बीच बाइक चलाकर आ रहा एक युवक ने
नो पार्किंग में खड़ी कार को टक्कर मार दी बाइक स्वामी नशे की हालत में बताया जा रहा था। बरहाल दोनों की गलती बराबर है। ना तो नशे में वाहन चलाना चाहिए ना ही सड़क पर कार को खड़ा करना चाहिए लेकिन। इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा कार स्वामी और कार स्वामी के साथ उसका परिवार भी सड़क पर आकर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लागा इस हाई वोल्टेज ड्रामे में बेचारी गर्मी में परेशान रही जनता।
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को भी इस और ध्यान देना चाहिए कि नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि उस कार्रवाई से उनके मन में डर रहे और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से पहले 100 बार जरूर सोचें।