काशीपुर के साई पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति पर जनजागरण अभियान, बच्चों को दिलाई गई शपथ — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल

Advertisements

काशीपुर के साई पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति पर जनजागरण अभियान, बच्चों को दिलाई गई शपथ — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल

अज़हर मलिक

काशीपुर : समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने और युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) की ओर से साई पब्लिक स्कूल, कुंडेश्वरी रोड काशीपुर में विशेष जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण की माननीय सचिव सृष्टि वनियाल जी के दिशा-निर्देशों और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (UKSLSA) के आदेशों के अनुपालन में संचालित किया गया।

Advertisements

 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को नशीली दवाओं एवं पदार्थों के दुरुपयोग से बचने के लिए जागरूक करना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं सृष्टि वनियाल (सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति, काशीपुर) ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें नशे के खतरों, कानूनी प्रावधानों और सामाजिक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया और प्रेरित करते हुए कहा कि “नशे से दूर रहना ही सच्चे जीवन की पहचान है।”

 

कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों और शिक्षकों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही उपस्थित लोगों को डीएलएसए की निशुल्क कानूनी सेवाओं, NALSA टोल-फ्री नंबर 15100, उत्तराखंड पुलिस के ‘गौरा शक्ति ऐप’, लीगल एड क्लिनिक, और सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित जानकारी भी दी गई।

 

इस अवसर पर पीएलवी रणधीर सिंह सैनी, कुसुम लता, गायत्री गुप्ता, हेमा कुमारी, पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार शर्मा, सोनल सिंघल, सावित्री सागर, गोमती चौहान, तथा उप जिला चिकित्सालय काशीपुर से डॉ. सुचेता और काउंसलर नीता पंत उपस्थित रहे। साथ ही थाना आईटीआई से एसआई मीनाक्षी मनराल, विद्यालय प्रबंधक चेतन अरोड़ा, प्रधानाचार्या प्रीति मोहिंद्रा, शिक्षकगण और विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं इस जागरूकता अभियान में शामिल हुए।

 

इस जनजागरण शिविर का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि बच्चों के भीतर एक सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी की भावना जगाना था। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशा मुक्त रहेंगे और समाज में भी इसके खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *