Ramnagar news : ढेला रेंज के अंतर्गत बाघिन का शव मिलने से मचा हड़कंप
मौहम्मद कैफ खान
रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के ढेला पूर्वी में गश्ती दल को गश्त के दौरान एक बाघिन का शव मिलने से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया। गश्ती दल द्वारा तत्काल घटनास्थल पर एक किलोमीटर परिधि की घेराबंदी कर कॉम्बिग की गई।
तथा सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण पार्क वार्डन उप प्रभागीय वन अधिकारी बिजरानी तथा उप प्रभागीय वन अधिकारी कालागढ़ द्वारा किया गया। कोई भी संदिग्ध वस्तु घटनास्थल के आसपास नहीं पाई गई।
बाघिन के शव का निरीक्षण करने पर सभी अंग मौके पर सुरक्षित पाए गए। राष्ट्रीय संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जारी एसओपी में दिए गए निर्देशों के अनुसार शव विच्छेदन हेतु गठित समिति के सदस्यों डॉ दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व तथा डॉक्टर आयुष उनियाल, पशु चिकित्सा अधिकारी पश्चिमी व्रत हल्द्वानी द्वारा शव विच्छेदन किया गया तथा सैंपल एकत्रित किए गए। जीने परीक्षण हेतु डबल्यू आई आई भेजा गया। बाघिन की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता शव विच्छेदन की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत चल पाएगा।