विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महिला की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बता दे कि शनिवार देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर में रहने वाले भूपेंद्र यादव की पत्नी वंदना यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
सूचना पर पहुंचे वंदना के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताते हुए आक्रोश भी जताया था। वही पीएम रिपोर्ट में वंदना की मौत हेड इंजरी और हैगिग से होने की पुष्टि हुई थी। मामले में वंदना की मां कविनगर, काशीपुर निवासी मुन्नी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वंदना की शादी 8 मार्च वर्ष 2018 में हुई थी।
जिसमें उन्होंने अपनी सामर्थ्य अनुसार दान दहेज दिया था।
आरोप है कि शादी के बाद वंदना का पति व ससुराली कम दहेज का ताना देकर उसको प्रताड़ित करते थे और कार व मकान की मांग करते थे। जिसको लेकर उन्हे कई बाद समझाया भी गया। बताया कि बीते शनिवार की शाम वंदना के पति भूपेंद्र ने फोन कर वंदना की मृत्यु की सूचना दी। जिसके बाद वह घर पहुंचे तो वहां वंदना के गले पर निशान थे और सिर में चोट थीए जिससे खून बह रहा था। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने वंदना के साथ मारपीट की और दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने तहरीर अनुसार पति व ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरूकर दी है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है