रिटायर्ड डिवीजनल मैनेजर की सड़क हादसे में मौत
काशीपुर भांजे की शादी से वापस लौटते समय हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट से रिटायर्ड डिवीजनल मैनेजर की कार की सामने से आ रही बस से भिड़ंत के चलते मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हरियाणा के करनाल निवासी 64 वर्षीय शशिभूषण मुंजाल पुत्र शांतिलाल मुंजाल अपनी पत्नी सुषमा मुंजाल और बेटी अनुष्का मुंजाल के साथ गुरुग्राम निवासी भांजे शशांक अरोरा की शादी में शामिल होने रामनगर स्थित एक रिसॉर्ट में आये थे।
12 फरवरी को भांजे शशांक की शादी संपन्न हुई। सोमवार को वे अपनी स्विफ्ट कार से करनाल को वापस लौट रहे थे। हल्दुआ के पास सामने से आ रही एक निजी बस से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। कार को उनकी बेटी अनुष्का चला रही थी। बस.कार की भिड़ंत में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन.फानन में घायलों को रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों ने शशिभूषण को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि बस.कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करा दिया है।