काशीपुर के 40 वार्डों में चमक रहीं सड़कें महापौर दीपक बाली बने विकास के चाणक्य, कई मार्ग तैयार, कई पर काम जारी
अज़हर मलिक
काशीपुर शहर आज विकास की नई कहानी लिख रहा है। महापौर दीपक बाली को यूं ही विकास का चाणक्य नहीं कहा जाता। महापौर बनने के बाद उन्होंने शहर में जिस तेजी और दूरदर्शी सोच के साथ काम किया, उसने गलियों और सड़कों को नई पहचान दी है।
कई वर्षों से उपेक्षित पड़ी गलियां और सड़कें आज पूरी तरह बनकर जनता को राहत दे रही हैं। वही कुछ स्थानों पर अभी सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य तेज़ी से जारी है। शहर के लोगों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि अब आवाजाही पहले से कहीं अधिक आसान और सुरक्षित हो गई है।
पहले हल्की बारिश में जलभराव वाली सड़कें आज मजबूत ड्रेनेज व्यवस्था के साथ बेहतर स्थिति में हैं। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था भी लगभग हर वार्ड में सुधारी जा चुकी है, जिससे रात में भी शहर रोशनी और सुरक्षा की नई तस्वीर पेश कर रहा है।
काशीपुर के कई वार्ड ऐसे थे जहाँ करीब 20 साल से सड़कें नहीं बनी थीं। वहां आज पक्की सड़कें बन चुकी हैं और जिन जगहों पर कार्य शेष है, वहां पर लगातार मशीनें और टीम लगी हुई है।
जनता का कहना है—
“हमारा वोट सही व्यक्ति को गया। हमने एक ऐसे जनप्रतिनिधि को चुना जिसने काशीपुर को अपने परिवार की तरह समझकर काम किया है। पहले जिस सड़क पर चलना खतरा था, आज वही सड़क सुगम और सुरक्षित है।”
निस्संदेह, महापौर दीपक बाली की कार्यशैली और दूरदर्शी सोच ने काशीपुर में विकास की नई धारा बहा दी है। जहां कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां खुशहाली दिखाई दे रही है और जहां निर्माण चल रहा है, वहां जनता विश्वास के साथ इंतजार कर रही है कि जल्द ही उनका क्षेत्र भी चमक उठेगा।