शाह आलम का पहला बड़ा काम, 13.96 लाख की सड़क का शिलान्यास
अज़हर मलिक
काशीपुर : वार्ड नंबर 36 से पार्षद चुने गए शाह आलम ने अपने कार्यकाल की शुरुआत एक बड़े विकास कार्य से की है। रविवार को उन्होंने काशीपुर नगर निगम के अंतर्गत करीब 13.96 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मेयर दीपक बाली और शाह आलम ने किया।
यह सड़क योगेश जिंदल की कोठी से ज्ञान चंद्र गुप्ता के मकान तक बनाई जाएगी। कार्यक्रम में नगर निगम काशीपुर के महापौर दीपक बाली विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चुनाव के समय शाह आलम को बाहरी प्रत्याशी बताकर सवाल उठाए गए थे। कई लोगों ने कहा था कि वह वार्ड का विकास नहीं कर पाएंगे। लेकिन पार्षद बनने के कुछ ही समय बाद उन्होंने इस शिलान्यास के जरिए अपने विरोधियों को जवाब दे दिया है।
इस मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने शाह आलम के कार्यों की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में वार्ड में और भी विकास कार्य होंगे।