लोगों का मसीहा बनता SK अस्पताल, दीवाली पर फ्री मेडिकल कैंप लगातार कर रहा जिंदगी जगमग
अज़हर मलिक
जहां पूरा देश दीवाली के त्योहार में रंगा हुआ है तो वहीं उत्तराखंड का एक अस्पताल इस खास पर्व पर लोगों की जिंदगी जगमग कर रहा है। इस अस्पताल की खासियत ये है कि ये सिर्फ त्योहार पर ही नहीं बल्कि आम दिनों में भी लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहा है। देश में वैसे तो कई अस्पताल है जिन्होंने इलाज के नाम पर कई महारत हासिल की है और जिनके इलाज से लोगों को एक नई जिंदगी मिल पाती है। लेकिन उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में एक अस्पताल की बात ही कुछ और है ये सिर्फ अस्पताल नहीं बल्कि हर जरूरतमंद इंसान की जड़ी बूटी से कम नहीं है। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर का SK अस्पताल लोगों के लिए किंग साबित होता हुआ नजर आ रहा है। दीवाली के इस त्योहार पर SK अस्पताल द्वारा काशीपुर के साथ ही उत्तरप्रदेश के कई क्षेत्र में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया है। इतना ही नहीं नाजुक हालत मरीज का भी अस्पताल फ्री में इलाज कर रहा है ताकि मरीज की जान बच सकें और वह अपना जीवन वापस से जी सकें। बता दें कि बीते दिनों भी SK अस्पताल ने उत्तरप्रदेश की एक महिला की डिलवरी निशुल्क की थी। ऐसे में जहां बेहतर इलाज के लिए लोगों को लाखों पैसे खर्च करने पड़ते है तो वहीं SK अस्पताल जरूरतमंदों का फ्री इलाज कर उनकी मदद कर रहा है।
