तो क्या एक बार फिर राम पर जताएगी भाजपा भरोसा

Advertisements
तो क्या एक बार फिर राम पर जताएगी भाजपा भरोसा 
अज़हर मलिक 
काशीपुर : उत्तराखंड में एक बार फिर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई जहां लंबे समय के बाद अब दावेदार हाई कमान के सामने अपनी दावेदारी प्रेजेंट कर सकेंगे और पार्टी के शीर्ष नेताओं को ही फैसला करना होगा कि किस पर भरोसा जाता है या नहीं उत्तराखंड में वैसे तो कांग्रेस और भाजपा का ही बोलबाला देखने को मिलता है लेकिन उत्तराखंड के निकाय चुनाव में बहुजन का भी रुझान देखने को मिलता है,
वैसे तो उत्तराखंड की सभी निकाय चुनाव सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी जोरों पर देखने को मिल रही है लेकिन जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में तैयारी के साथ-साथ सीट का माहौल भी खूब गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है दरअसल भारतीय जनता पार्टी में दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी देखी जा रही है लोगों के बीच तरह तरह की बातें हैं कि इस बार वर्तमान मेयर उषा चौधरी का टिकट काटकर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा को दिया जाएगा।
 क्योंकि भाजपा के राम मल्होत्रा ही मात्रा उत्तराखंड में एक ऐसे नेता है जिनकी स्टेट से लेकर केंद्रीय नेताओं में अच्छी पकड़ है और दूसरा जनता के बीच सबसे मजबूत पकड़ रखने वाले नेता है जो जनता व भाजपा संगठन को अपने साथ हमेशा लेकर चलते हैं इतना ही नहीं लोगों का यह भी कहना है राम मल्होत्रा के सिवा इस बार काशीपुर की मेयर की सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कोई भी प्रत्याशी नहीं जीत सकता है, हालांकि दावेदारों में और भी कहीं बड़े नेताओं के नाम है।
 लेकिन हकीकत जनता के बीच है जनता का मानना है कि कुछ नेता सिर्फ बड़ा बनने की कोशिश करते हैं वास्तव में ना तो जनता के बीच उनकी पकड़ है और ना ही जनता से घुल मिलाकर वह नेता रहते हैं सिर्फ हाई कमान को गुमराह करने के सिवा और लोगों को परेशान करने के सिवा पर्सनल रंजिश निकालने की सिवा और कुछ काम नहीं।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *