गड्डा मुक्त सड़क को बनाने को लेकर सामाजिक संस्था क्लीन.ग्रीन सांसद अजय भट्ट से मिला
काशीपुर की एक सामाजिक संस्था क्लीन.ग्रीन काशीपुर लगातार काशीपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर अग्रणी रुप से सामाजिक कार्य कर रही है। इसी क्रम में स्टेडियम से देवस्थली तक जर्जर रोड को दुरूस्त कराने देवस्थली के पास भोगपुर फार्म स्थित आदर्श धाम पर गड्डा युक्त रोड के कारण कांवरियों को भी दुर्घटनाओं का सामना करना पडता है। उक्त परेशानियों व दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के लिए क्लीन.ग्रीन काशीपुर रजि0 संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व लोकसभा नैनीताल सांसद अजय भट्ट से मिला व रोड बनवाने का निवेदन किया।
सांसद द्वारा तत्काल प्रभाव से पीडब्लयूडी एंव राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अधिकारियों को ग्यक्का मुक्त़ सडक अभियान के तहत पत्र जारी किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था के प्रयास से अतिशीघ्र गड्डा मुक्त़ रोड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस मौके पर सुखदेव सिंह नामधारी, विक्की कुमार सौदा, मनीष सपरा, संजय सिंधवानी, प्रीतपाल सिंह बक्शी, पवन टिन्नी, एड. अरविंद सक्सैना, योगेश विश्नोई, अशोक चावला, जिला संगठन मंत्री आदि शिष्टमंडल ने सांसद का आभार व्यक्त किया।