काशीपुर। होली पर्व के अवसर पर घरेलू व कामर्शिलय गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सफर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि छाबड़ा के नेतृत्व में यहां एमपी चौक पर धरना.प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा होली से पहले घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रूपये व कामर्शियल सिलेंडर में 350 रूपये की बढ़ोत्तरी कर लोगो की होली का रंग फीका कर दिया है। भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है। पुतला फूंकने वालों में नाजिम सैफी, नईम चौधरी, विक्की वाटला, निर्मल सिंह, आकाश यादव, अमित कुमार, अतीक सलमानी, वसीम अकरम, मुशाहिद, नावेद, यामीन, अतीक, आदित्य शामिल रहे।
घरेलू व कामर्शिलय गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सपा ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

Advertisements
Advertisements